आप हमारे साथ जुड़कर कमाना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल को आप एक बार नहीं दो बार नहीं 5 बार पढ़िए और जब तक समझ ना आ जाए उतनी बार पढ़िए है, उसके बाद भी कोई सवाल होता है आप हमें व्हाट्सएप कीजिए। तो चलिए सबसे पहले हम यह जान लेते हैं हम जिस प्लेटफार्म लिए काम कर रहे हैं प्लेटफार्म का काम किया है।
OurNeta.info का काम क्या है ?
OurNetaएक नेता लिस्टिंग प्लेटफार्म है। जहां पर नेता का डिजिटल प्रोफाइल बनाया जाता है,डिजिटल प्रोफाइल के साथ नेता का इंटरव्यू लिया जाता है । और इंटरव्यू को इस प्लेटफार्म पर डाला जाता है। जिसमें नेता के बारे में संपूर्ण जानकारी होती है यानी आप इस इंटरव्यू को नेता का बायोग्राफी कह सकते हैं ।
तो सवाल यह आता है नेता यहां प्रोफाइल बनाकर करेंगे क्या और यहां पर उसे इंटरव्यू देने से फायदा क्या होगा। क्योंकि हम नेता के लिस्टिंग का चार्ज लेते हैं फ्री में अपने प्लेटफार्म पर उनको जगह नहीं देते । तो जाहिर सी बात है कोई पैसे देने से पहले अपना फायदा तो देखेगा ही। आर्टिकल इस टॉपिक पर पहले से लिखा हुआ है ।
>> “यहाँ लिस्टिंग क्यू करवाए नेता को उससे क्या फ़ायदा होगा ?”
अब सवाल आता है इसमें हमको क्या करना है ?
आपको सभी नेताओं को मैसेज करना है और कॉल करना है। और उन्हें अपने सर्विस के बारे में बताना है । जैसे ही बात आई कॉल और मैसेज की तो जाहिर सी बात है आपके मन में आया होगा हम सब का नंबर कहां से लाएंगे ।
अभी हम बिहार पंचायत चुनाव पर काम कर रहे हैं। हर एक पंचायत से कौन-कौन लोग चुनाव लड़ रहे हैं सभी का मोबाइल नंबर और बाकी डिटेल Block Wise हम आपको दे देंगे। उनमें सभी का मोबाइल नंबर होगा चाहे वह किसी भी पद से चुनाव लड़ रहे हैं। हर एक पद के लोगों का डिटेल हम आपको दे देंगे ।
या फिर ऐसा भी होता है, हम बहुत कोशिश करते हैं नामांकन होने के बाद हमें उस नेता का डाटा मिल जाए, लेकिन ज्यादातर जगह हमें डाटा नहीं मिल पाता है और जब तक चुनाव ना हो जाए चुनाव से पहले कौन खड़े हैं और किसने चुनाव लड़ा है, उन लोगों का डिटेल लाना बहुत मुश्किल काम होता है ।
अगर हमें डिटेल नहीं मिल पाता है तो हमारे पास पिछली बार जो इलेक्शन लड़े किन्हे कितना वोट मिला और उन सभी का मोबाइल नंबर सहित पूरा जानकारी हमारे पास है। पुराने डाटा के हिसाब से आप उन्हें कॉल या मैसेज कर सकते हैं। अगर वह इलेक्शन लड़ रहे हैं तो आप उन्हें आमंत्रित कीजिए अपने प्लेटफार्म पर इंटरव्यू देने के लिए या नहीं लड़ रहे हैं फिर भी नेता है तो आमंत्रित कीजिए इंटरव्यू के लिए।
अब बात आती है कैंडिडेट खड़े नहि हो रहे है तो हम क्या करें? बस आपको यह करना है हमारे पास तो इससे पहले वाले सभी कैंडिडेट का मोबाइल नंबर है। आप उन्हें फोन कीजिए और नए कैंडिडेट जो खड़े होने वाले हैं उनका मोबाइल नंबर लीजिए, अगर कोई पुराने कैंडिडेट आपको नए लोगों का मोबाइल नंबर नहीं दे रहे हैं, तो आप दूसरे कैंडिडेट को फोन कीजिए क्योंकि एक पंचायत में सभी पद को मिला दिया जाए तो 70 से 80 लोग चुनाव लड़ते हैं। कोई ना कोई नए उम्मीदवार का मोबाइल नंबर दे ही देगा ।
अगर कहीं से नंबर का जुगाड़ नहीं लगता है तो आप उस ब्लॉक के पंचायत का नाम हमें बताइए हम व्यवस्था कर देंगे। तब तक बाकी जो भी पुराने कैंडिडेट हैं उनमें से बहुत ज्यादा कैंडिडेट ऐसे होते हैं जो फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। उनसे संपर्क कर सकते हैं ।
अपने हिसाब से ऐसे बात करना है जैसे सामने वाले आसानी से बातों को समझ सके। या फिर आप उन्हें व्हाट्सएप भी कर सकते हैं। एक मैसेज बना लीजिए आप अपने सर्विस के बारे में और आप अपने मोबाइल में Yo whtasapp या GB Whatsapp या FM Whatsapp install कर लीजिए। इस व्हाट्सएप में फायदा क्या है, बिना किसी का नंबर सेव किए हम किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं, हमारे पास सिर्फ उन लोगों का नंबर होना चाहिए।
मैसेज देखने के बाद उनके रिस्पांस का इंतजार करना होगा। रिस्पांस क्या आता है उस हिसाब से आप कॉल कर सकते हैं, यह एक तरीका है जिसके माध्यम से कम समय में ज्यादा लोगों से कांटेक्ट कर सकते हैं और जो आपके काम के प्रति अपना रुचि दिखाएं उनसे आप कॉल पर बात कर सकते हैं । ज्यादातर नेता टेक्निकली स्ट्रांग नहीं होते है, भारत में नेता पढ़ा-लिखा मिल जाए वही बहुत बड़ी बात हो जाती है ।
बहुत लोग व्हाट्सएप देखने के बाद समझ ही नहीं पाते हैं कि यह मैसेज क्या है। और वैसे लोग आपके मैसेज को इग्नोर कर देंगे । ऐसे बहुत लोग होंगे जिन्हें आपकी बात भी समझ में नहीं आएगी क्योंकि टेक्नोलॉजी से इतना ज्यादा मतलब नहीं रखते है ।
लेकिन अब समय काफी बदल चुका है हर एक लोगों को टेक्निकल होना पड़ेगा। कोई ज्यादा तो कोई कम लेकिन हमारे जिंदगी में टेक्नोलोजी होना बहुत ज्यादा जरूरी है। और हमारा लक्ष्य ही है सारे नेता को टेक्नोलॉजी से जोड़ दें।
अगर नेता जी बोले हम ये सब नहि जानते । ठगने वाले लगते हो ?
ऑनलाइन फ्रॉड कितने होते हैं अच्छे लोगों पर भरोसा करना बहुत मुश्किल होता है, इसलिए हो सकता है हम पर ज़्यादा लोग भरोसा नहि करे। वैसे नेता जी को आप समझाइए अगर फिर भी समझ में नहीं आया तो आप उन्हें ये कहिए आपके आस पास Computer या internet का अच्छा खासा जानकार है । आप हमें उनसे बात करवाइए आप हमें समझ नहि पा रहे है । अगर आपके आस-पास Sofware Engineer हो तो और बढ़िया । फिर आप उस पढ़े लिखे को अच्छी तरह समझा दीजिए और फिर वही बात वो अपने नेता को समझाएगा तो वो सब आसानी से समझ लेंगे। क्यूँकि वो नज़दीक के थे।
नेता जी InterView के लिए मान जाए तो उनका interview कैसे ले ।
- आप OurNeta.info पर जाएँगे।
- menu में service के option पर क्लिक करेंगे ।
- वो Automatic Scroll करके आपको Service के Section तक ले जाएँगे या फिर आप Manually भी Scroll कर सकते है । वहाँ जाने के बाद आप जिस भी Category के नेता को listing करना चाहते है यानी interview लेना चाहते है । वहाँ नीचे Go Listing पर क्लिक कर देना है ।
- एक Form खुल जाएगा, जिसमें जो सवाल किया जा रहा वही पर जवाब देकर Submit कर देना है ।
- Submit करते ही आप Payment page पर चले जाएँगे। वहाँ आप जिस भी method से payment करना चाहते है। payment कर दीजिए ।
अब सवाल यह है। इंटरव्यू वाला फ़ॉर्म कौन भड़ेगा? हम भरेंगे या फिर नेता, तो कोशिश कीजिए नेता लोग से ही भरबाए और उन्हीं को बोलिए पेमेंट भी कर दे।अगर नेता खुद से Interview नहि दे रहे है ।तो आप उन्हें कॉल कर लो और जो सवाल है आप recording on करके Call पर ही उनसे सवाल करो ।
जितने सवाल है सबका जवाब मिल जाए । तो आप free होकर उसके recording को सुनो और Fourm को भड़ दो । लेकिन इतना काम आप तभी करना जब वो payment कर दे । जहां पर नेता का interview लिए आप । उसी फ़ॉर्म के ऊपर Payment first का button होगा वहाँ से पहले payment कर दीजिए ।
हम तो यही कहेंगे आप पहले payment करवा लो फिर Interview करना। क्यूँकि कभी कभी ऐसा भी होता है Interview करने के बाद payment नहि करते है। तो उस समय आपका समय बर्बाद हो जाएगा, क्यूँकि बिना payment का Interview Published करेंगे नहि ।
अगर कोई नेता ये बोले कैसे payment करना है । actullly बहुत नेता को आज भी online पेमेंट करने नहि आता है। तो उन्हें ये बताना आस-पास कोई Mobile दुकान या ऐसा कोई तो रहता होगा जो online payment करता होगा। चाहे Shopping करने में या कही और उनसे जाकर करवा ले और +919507334583 पर call करके confirm कर लीजिए payment हुआ है या नहि ।
आपका काम Payment करवाकर Inteview ले लेना है या फिर नेता खुद Interview देकर खुद payment कर दे तो आपके लिए अच्छी बात है। काम मेहनत में आपकी जो होनी थी वो हो गयी यानी 30% ।
आपकी कमाई कैसे होंगी और आपको payment कैसे मिलेगा ।
आपकी कमाई आप जितना listing करवाएँगे उसका 30% , अब आपमें कितना Talent है कितना जल्दी नेता को अपने बातों में ला सकते है। जितना ज़्यादा Listing उतनी कमाई । मान लीजिए एक नेता से 3000rs लिया एक लिस्टिंग का तो उसका 30% 900rs हुआ । अगर दिन में 5 Listing भी आप करवाते है तो । 4500rs रोज़ की आपकी कमाई हुई महीने की 1लाख से ज़्यादा ।
आप जैसे ही Listing करवाइएगा, Interview और Payment received होते हि आपका Commission आपके बैंक account या आप जहां चाहो आपको भेज दिया जाएगा ।
नेता से बात करते समय कुछ बातों का ध्यान रखे ।
- सही समय का चुनाव करके बात करे। यानी जब भी call करे तो पूछ लीजिए क्या सही समय है आपसे बात करने की । अगर बोले हाँ तो कर लीजिए, नहि तो उनके द्वारा दिया गया समय को note कर लीजिए और उस समय में उसे फ़ोन कीजिए ।
- ध्यान आकर्षित करे |
- कॉन्फिडेंस के साथ बात करे |
- अपना परिचय दीजिये |
- बात करने का तरीका सही होना चाहिए |
- मुस्कुराते हुए बात कीजिए, बिना बात का मुस्कुराना भी नहि है लेकिन जहां ज़रूरत हो वहाँ ज़रूर मुस्कुराए |
- व्यक्तिगत मामलों से दुरी बनाए रखे |
- ज्यादा तेज आवाज में बात ना करें |
- ज्यादा तारीफ भी ना करें |
- हो सके उतनी तारीफ़ करे लेकिन झुठी नहीं |
- अपने ग्राहक के साथ स्पष्ट रहें स्पष्टता ग्राहकों से निपटने में मूलभूत है, ग्राहक को सही निर्णय लेने के लिए हमेशा सही जानकारी की आवश्यकता होती है यदि आप अपने ग्राहक के साथ स्पष्ट नहीं हैं, तो आप उचित निर्णय लेने में सक्षम नहीं हो सकते हैं और आप अपने विश्वास को खो सकते हैं।
- क्लाइंट के साथ स्पष्ट होने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा एक ऐसी भाषा का उपयोग करना शामिल होता है जिसे ग्राहक समझ सकता है। उदाहरण के लिए, यदि आप तकनीकी शब्दगणन से परिचित नहीं हैं, तो आप क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि आप इसे समझ सकें।
- सिर्फ़ हमें ही नहि बोलना है। सामने वाला क्या कह रहा है उसे ध्यान से सुने ।
- उन्हें वास्तविक की तरह बात करे ।
- जब आप नेता से बात करेंगे नेता कई तरह की बात कहेंगे ।आपको कभी भी उनसे उलझना नहि है। अगर आपको दिक़्क़त हो ज़रा सा भी तो आप +91950734583 ये नम्बर आप उन्हें दे दीजिए बोल दीजिए आप हमारा Seniour से बात कर लीजिए । या फिर आप उस नेता का number हमें दे दीजिए हम कॉल पर बात कर लेंगे । या आपको लगे यहाँ बात करना बेकार है तो उनसे बात ही मत कीजिए, जहां लगे listing का chance है वही आप ज़्यादा समय दीजिए जहां Scop नहि दिखे वहाँ अपना समय बिलकुल बर्बाद ना करे ।
- ध्यान रहे कई नेता वक्तमीज भी होते है। लेकिन आपको उनके जैसा नहि करना है, अगर आप ऐसा करेंगे तो उनमें और आपमें कोई अंतर नहि रहेगा । आप customer care में बात करते होंगे तो देखते होंगे उस बंदे को कोई गाली भी दे देता है तो वो कुछ नहि कहता ।
- आप हर हमेशा हिंदी में बात करे और Professionally बात करे । तू तारक या तुम कभी नहि बोले सभी को आप और जी या सर कहकर ही बात करे ।
उम्मीद है आपने बहुत कुछ समझ लिया होगा । बाँकी हम रोज़ Google Meet पर मिलते है । या आपका कोई सवाल है तो आप हमसे Whatsapp कर सकते है । +919507334583 और जो लोग नहि जुड़े है । अगर हमसे जुड़ना चाहते है यानी आप OurNeta.info के साथ काम करना चाहते है। तो नीचे Join Now Button पर क्लिक करके Basic सा Fourm को भड़ दीजिए और हमारे Team के साथ आप जुड़ जाइए और बन जाइए OurNeta के परिवार का हिस्सा ।